वाराणसी के पिंडरा में सात महीने से फरार चल रहे बलात्कार व पॉस्को एक्ट के अभियुक्त के घर मंगलवार को सिंधोरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा किया।
बताते चलें थाना सिंधोरा के बरवा निवासी चंद्रेश के खिलाफ एक नाबालिग को भगा ले जाने के साथ उसके साथ रेप कर दिया था। जिसमें धारा 363,366,376 व 3/ 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें कई बार नोटिस के बावजूद अदालत में शामिल न होने पर वारंट जारी होने के साथ कुर्की की कार्रवाई के पूर्व सीआरपीसी की धारा 82 के कार्रवाई का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया। जिसपर मंगलवार को थाने के एसआई आशीष पटेल ने आरोपित के घर व सार्वजिनक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया।
हाजीपुर गांव में सोमवार की रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने प्रभाकर चौबे का मकान खंगाल दिया। पीड़ित के अनुसार चोरों ने 50 हजार नकदी और आभूषण पर हाथ साफ किया। पीड़ित प्रभाकर चौबे के अनुसार रात में भोजन के बाद बरामदे में सोने चला गया। इस बीच छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने कमरों में रखी आलमारी से आभूषण और नकदी सहित अन्य सामान समेट लिया।
किशोर को पुलिस ने किया बरामद
पुरानापुल से लापता किशोर को पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया। किशोर को मां रेशमा देवी को सौंपा। सारनाथ पुलिस के अनुसार छात्र अर्जुन पिछले 12 सितंबर को सारनाथ के दानियालपुर स्थित अपने घर से निकला था। काफी खोजबीन होने के बाद भी अर्जुन के नहीं मिलने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।