मेरठ के हस्तिनापुर में भीमकुंड गंगा घाट पर नाव डूबने से हुए हादसे में 12 लोगों को बचा लिया गया है। जिलाधिकारी का कहना है कि एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है। उसकी तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं।
हस्तिनापुर में भीमकुंड घाट के पास गंगा नदी में मंगलवार सुबह एक नाव डूब गई थी। इसके नाव में सवार दस लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई और कई लोग लापता बताए जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घटना का संज्ञान लेने पर तत्काल डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य चलाया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ ही पीएसी की बोट और गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि अभी तक 13 लोगों की सूची प्राप्त हुई है, जिसमें से 12 लोगों को बचा लिया गया जबकि हस्तिनापुर निवासी महेश नाम का एक व्यक्ति अभी तक लापता है। उसकी तलाश में बचाव कार्य चलाया जा रहा है। नाव डूबने के हादसे में अमरीश पुत्र प्रेम सिंह, अरुण पुत्र हरिराम, इजराइल पुत्र रहीस, मनीष पुत्र हरनारायण, रवींद्रा पत्नि धर्मचंद, सोहन पाल पुत्र रिंकू, देवेंद्र पुत्र संता सिंह, लिकन पाल पुत्र प्रीतम सिंह, सोनू चौहान, अंकित चौहान, नाविक बंटी और सुधीर शामिल है।