Search
Close this search box.

बसपा नेता की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Share:

बसपा नेता ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, छोटे दुकानदारों को हो रही परेशानी | BSP  leader gave memorandum to SDM, small shopkeepers are facing problems -  Dainik Bhaskar

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार सुंदरलाल आर्य पर गरीबों की जमीनें कब्जाने और सूर्याजाला गांव में आतंक मचाए जाने से त्रस्त ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम मनीष सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना के राजेश राज अंबेडकर की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए काफी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम मनीष सिंह के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नैनीताल जिले के सूर्याजाला गांव में सुंदरलाल ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। अनाथ बेसहारा गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा करके उसने पूरे गांव में आतंक फैला रखा है। उसकी हरकतों के कारण कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं।

गांव के ही किशोरीलाल और जितेंद्र आर्य को भी पीड़ितों की आवाज उठाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त सुंदरलाल के खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि सुंदरलाल के कब्जे से उसके द्वारा हड़पी हुई अनाथ, बेसहारा और गरीबों की भूमि वापस दिलाकर उसके आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाई जाए।

ज्ञापन भेजने वालों में संगीता आर्य, गीता आर्य, उमेश चंद्र, जीवनलाल, दयालराम, भीमराम, जितेंद्र आर्य, किशोरीलाल, नीरज चंद्र, कैलाश आर्य, गिरीश चंद्र, जाहिद अहमद, राजा आहूजा, दया, सोनी, शिवम, आकाश, आलोक, उमेश कुमार, धना देवी, मदनलाल टम्टा, मीना देवी, मनोज पाण्डे, संजय आर्य, विशाल सनवाल, डीआर आर्य सहित कई लोग शामिल रहे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news