बीएसएफ के जवानों ने रविवार की रात भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पिछले चार दिनों में यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की है और बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को ढेर कर दिया। ड्रोन अपने साथ खेप भी ले जा रहा था।
पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन अमृतसर सीमा से सटे गांव रानिया की तरफ आया। इसका आभास होते ही बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी, और ड्रोन पर 2 गोलियां लगीं। उसके बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई तो जवानों ने आसपास के खेतों में सर्च शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें रानिया गांव के खेतों में ड्रोन गिरा मिला। बीएसएफ ने ड्रोन रिकवर होने के बाद जांच शुरू कर दी है।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार यह आठ प्रोपेलर (पंख) वाला ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस है। इसके दो प्रोपेलर गोली लगने से डैमेज हो चुके थे। पूरे ड्रोन का भार 12 किलोग्राम है। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार खेप को रिकवर कर लिया गया है। काले रंग के थैले से दो सफेद रंग के पैकेट निकले हैं। जिनकी जांच करवाई जा रही है।