Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व के पूर्व गंगा घाटों का किया निरीक्षण

Share:

सीएम नीतीश छठ घाटों के निरीण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए।

अधिकारियों ने कहा, निरीक्षण के दौरान स्टीमर में आई तकनीकी खामियां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर शनिवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर द्वारा दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक स्थित गंगा घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों का निर्माण करें ताकि अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। छठ घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग करायें। घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन के लिए बैरिकेडिंग करायें। यह भी सुनिश्चित करें कि छठ व्रतियों को सुरक्षा के साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले।

छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश का स्टीमर जयप्रकाश नारायण सेतु के एक पिलर से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि स्टीमर में कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसकी वजह से उसे बदलना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक सीएम का स्टीमर जयप्रकाश नारायण सेतु से टकरा गया था, जिसकी वजह से उन्हें हल्की चोटें आई है। इसके बाद स्टीमर को बदला गया। सड़क मार्ग से आवास लौटने के दौरान भी मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ पर रूककर गंगा घाटों का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग आनंद किशोर, सचिव, जल संसाधन विभाग संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमण्डलीय आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विशेष सचिव गृह विकास वैभव, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेश परासर सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news