चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय उत्कृष्ट इंटर कालेज पोखरी की तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुअ। इसका उद्घाटन ब्लाॅक प्रमुख प्रीति भंडारी और प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख प्रीति भंडारी ने ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। खेल में स्पर्धा होनी चाहिए ईर्ष्या नहीं। उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। अभिभावक संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र सती ने कहा इस प्रकार के खेलों से छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।
पहले दिन की खेल प्रतियोेगिता की आठ सौ मीटर की बालिका वर्ग की दौड़ में इंटर कॉलेज थालाबैड़ की साक्षी प्रथम, इंटर कॉलेज नागनाथ की सृष्टि द्वितीय और इंटर कॉलेज नैल सांकरी की खुशबू तीसरे स्थान पर रही। जबकि इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में इंटर कॉलेज नागनाथ से अक्षय ने प्रथम, सरमोला से मोहित द्वितीय और त इंटर कॉलेज गोदली के आयुष तृतीय रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र सती, ब्रह्मानंद किमोठी, सभासद समुद्र देवी, महेश किमोठी, नरेन्द्र सिंह नेगी, अनूप सिह, विजय सिंह नेगी, बबीता भंडारी आदि शामिल रहे।