प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव की तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग ने की जिसके साथ ही प्रदेश में भी चुनाव आदर्श संहिता तुरंत प्रभाव से लागु हो गयी। इसी को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने शाम को ही नाहन सहित जिला में सड़कों किनारे लगे कल्याणकारी योजनाओं के होर्डिंग्स ,पोस्टर ,वाल राइटिंग इत्यादि हो हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता लागु हो गयी है जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर लगे विभिन्न होर्डिंग्स, पोस्टर आदि को हटाने का कार्य अभी से शुरू कर दिया गया है और दिशानिर्देशों के अनुसार 24 घंटों में सभी ऐसे सरकारी योजनाओं वाले होर्डिंग्स आदि हटा दिए जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर के गौतम ने बताया कि 24 घटों में सभी होर्डिंग्स आदि हटा दिए जायेंगे और यह कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही सभी राजनैतिक दल जो अपने होर्डिंग्स आदि लगाने के इच्छुक हैं उसके लिए रिटर्निंग अधिकारी ने स्थान चयनित किये हैं वहीं लगा सकेंगे। निजी स्थल पर पोस्टर,होर्डिंग्स को लेकर निजी मालिक से एन ओ सी भी रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।