कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के संयोजन में कालीन नगरी भदोही में पहली बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एक्सपो का यह 43वां संस्करण होगा। परिषद के पदाधिकारियों ने एक्सपो में 63 देशों के 375 कालीन आयातकों के भाग लेने की पुष्टि की है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को इसका शुभारंभ करेंगी।
सीईपीसी ने कारपेट एक्सपो की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में बताया कि विदेशी कालीन खरीदारों और भारतीय कालीन निर्यातकों को आपस में दीर्घकालिक व्यापार अवसर प्रदान करने का यह एक आदर्श मंच प्रदान करता है। एक्सपो लगभग चार दशक से भारत की सांस्कृतिक विरासत और बुनाई कौशल को बढ़ावा दे रहा है।
कारपेट एक्सपो में आएंगे 63 देशों के खरीदार
एक्सपो में 63 देशों के 375 खरीदारों ने परिषद में पंजीकरण कराया है। जबकि अपने उच्च कोटि के मखमली और आकर्षक कालीनों का स्टाल के माध्यम से प्रदर्शन करने वालों की संख्या 228 है। चेयरमैन ने आशा जताई कि यह एक्सपो भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों के निर्यात को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा।