पूरामुफ्ती में पति से वीडियो कॉल से बात करते नवविवाहिता जरीना (30) ने फांसी पर लटककर जान दे दी। वह पति से दुबई ले चलने की बात कर रही थी। इसी दौरान नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को मर्चरी भेजवा दिया है। जरीना पुत्री जिलानी मूल रूप से सारंगापुर, घूरपुर की रहने वाली थी। उसका ननिहाल पूरामुफ्ती में ग्लास फैक्ट्री के पास था। उसका पिता फेरी लगाता है और पिछले कई सालों से वह परिवार समेत ससुराल में ही रहता था।
जरीना की इसी साल 17 मई को सारंगापूर निवासी अफजल पुत्र अबरार से निकाह हुआ था। वह शादी के कुछ दिनों बाद ही दुबई चला गया था। घरवालों ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे के करीब जरीना वीडियो कॉल पर अपने पति से बात कर रही थी। इस दौरान मां व बहन बाहर बैठी थी। थोड़ी देर बाद अफजल ने फोन कर अपनी सास को बताया कि जरीना अचानक चुप हो गई और वह कॉल भी नहीं रिसीव कर रही है।
मां भीतर गई तो वहां जरीना को फांसी पर लटका देख उसकी चीख निकल गई। सूचना पर अन्य परिजन व आसपास के लोगों के साथ पुलिस भी आ गई। पुलिस ने पति अफजल से बात की तो उसने बताया कि जरीना उससे साथ ले चलने की जिद कर रही थी। उसने उसे समझाया कि अभी उसके पास परिवार साथ रखने की व्यवस्था नहीं है। इंतजाम होते ही वह उसे बुला लेगा। इसी पर वह खुदकुशी की धमकी देने लगी। अचानक उसकी आवाज आनी बंद हो गई। पूरामुफ्ती एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को मर्चरी भेजवाया गया है। पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा।