यूपीएसएससीसी की ओर से आयोजित, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ लगी है। कई केंद्रों पर कतार लगाकर अभ्यर्थी केंद्रों में प्रवेश कर रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए केंद्रों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को पहले से ही सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है।
जिले में 64 केंद्रों पर दो दिन में करब सवा लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के मद्देनजर शुक्रवार शाम से ही अभ्यर्थियों का पहुंचा शुरू हो गया था। सिविल लाइन और जीरो रोड बसअड्डे पर भारी भीड़ देखी गई। भीड़ के मद्देनजर रोडवेज ने बड़ी संख्या में अतिरिक्त बस भी चलाने की तैयारी की है।