अच्छे भविष्य और बेहतर करियर के लिए पढ़ाई का जितना महत्व है, उतना ही महत्व बेहतर जीवन के लिए खेलों का भी है। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है जो बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। यह बातें फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मनोहर मेमोरियल कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रदेशभर से पहुंचे खिलाड़ियों से परिचय करते हुए पुरुष वर्ग के मुकाबलों का शुभारंभ करवाया।
बॉक्सिंग चैम्पियनशिप महिला वर्ग में ये रहे विजेता
अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रदेशभर के विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने बॉक्सिंग रिंग में दम-खम दिखाया। अंडर 45-48 किलो भार वर्ग में जनता कॉलेज कैथल की रजनी ने गोल्ड, एसडी कॉलेज नरवाना की पूजा ने सिल्वर व राजीव गांधी राजकीय कॉलेज भिवानी की रितु व एफजीएम कॉलेज आदमपुर से शालू ने ब्रांज मेडल जीता। इसी तरह 48-51 किलो भार वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सिरसा की प्रियंका ने गोल्ड, सीआरएम जाट कॉलेज हिसार की नीतू रानी ने सिल्वर, गवर्नमेंट महिला कॉलेज बहादुरगढ़ अंजली व एमकेजे कॉलेज रोहतक की प्रीति ने ब्रांज जीता। अंडर-51-54 भार वर्ग में शाह सतनाम कॉलेज सिरसा की निशा रानी ने गोल्ड, गवर्नमेंट कॉलेज सिरसा की खुशबू ने सिल्वर, गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी की सोनिका व गवर्नमेंट कॉलेज नरवाना की निकिता ने ब्रांज, 54-57 किलो भार वर्ग में एफजीएम कॉलेज आदमपुर की शैलजा ने गोल्ड, एसडी कॉलेज नरवाना की मोनिया ने सिल्वर, गवर्नमेंट महिला कॉलेज हिसार की सिया व गवर्नमेंट कॉलेज बालसमंद की बिंदिया ने ब्रांज, 57-60 किलो भार वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की अंशुल ने गोल्ड, एसडी कॉलेज नरवाना की ममता ने सिल्वर, गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी की लक्ष्मी व बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक की गीतिका ने ब्रांज मेडल जीता।
इसी तरह 60-64 किलो भार वर्ग में मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक की आंचल ने गोल्ड, राजीव गांधी गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी की जिज्ञासा ने सिल्वर, ओडीएम कॉलेज हिसार से लक्की व एसडी कॉलेज नरवाना से रूमन ने ब्रांज मेडल जीता। 64-69 किलो भार वर्ग में पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक की खुशी ने गोल्ड, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक की ज्योति ने सिल्वर, एसडी कॉलेज नरवाना की ज्योति व द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम की प्रिया ने ब्रांज मेडल जीता। 69-75 किलो भार वर्ग में एसडी कॉलेज नरवाना की निर्मल ने गोल्ड, आर्य गर्ल्स कॉलेज अम्बाला की शालिनी ने सिल्वर, 75-81 किलो भार वर्ग में एसए जैन कॉलेज अम्बाला कैंट की मनप्रीत ने गोल्ड, एसडी कॉलेज नरवाना की रितु ने सिल्वर, 81 प्लस आयु वर्ग में एसडी कॉलेज नरवाना से स्वाति ने गोल्ड, गवर्नमेंट महिला कॉलेज रोहतक से महक ने सिल्वर, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक की मानसी व डीएवी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की अंजली ने ब्रांज मेडल जीता।