.
स्थानापन्न मोहम्मद सालाह के हैट्रिक की बदौलत लिवरपूल ने चैंपियंस लीग मुकाबले में रेंजर्स को 7-1 से हरा दिया।
इस मुकाबले में रेंजर्स ने अच्छी शुरूआत की। मैच के 17वें मिनट में स्कॉट अरफील्ड ने गोल कर रेंजर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि रेंजर्स की यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और मैच के 24वें मिनट में रॉबर्टो फ़िरमिनो ने एक बेहतरीन गोल कर लीवरपूल को 1-1 से बराबरी दिला दी।
मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में लिवरपूल स्पष्ट रूप से बेहतर टीम थी।
हाफ टाइम के ब्रेक के दस मिनट बाद, मैच के 55मिनट में फ़िरमिनो ने गोमेज़ के सटीक लो क्रॉस पर बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। मैच के 66वें मिनट में ड्राविन ननेज ने एक और गोल कर लीवरपूल को 3-1 से आगे कर दिया।
इसके बाद सालाह, स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे 75वें, 80वें और 81वें मिनट में तीन गोल कर लीवरपूल की बढ़त 6-1 कर दी। मैच खत्म होने के 3 मिनट पहले 87वें मिनट में इलियॉट हार्वी ने एक और गोल कर लीवरपूल को 7-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
इस जीत के साथ ही लिवरपूल अब ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है और उसे नॉक आउट चरण में प्रवेश करने के लिए सिर्फ एक अंक की जरूरत है।