75 जिला- 75 गायिका कंसर्ट की प्रतिभागी पुरस्कृत
संस्कार भारती ने उप्र संगीत नाट्य अकादमी लखनऊ में आयोजित लोकगीतों के मेगा कन्सर्ट ” 75 जिला 75 गायिका ”में जनपद कुशीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाली लोकगायिका अर्चना श्रीवास्तव को सम्मानित किया । समारोहपूर्वक हुए सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. सी. पी. गुप्त ने अर्चना को अंग वस्त्र,शाल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
मंगलवार देर रात सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोक गायिका ने प्रस्तुति भी दी।” जन्मे अवध रघुनाथ, कौशल्या मैया दे दो बधाई” गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि संगीत अकादमी के कार्यक्रम में इस गीत ने कुशीनगर को ऊंचाइयां दींं।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पारम्परिक लोकगीत जीवन में ऊर्जा व उत्साह का संचार करते हैं। जिससे जीवन सरल हो जाता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने रचनाधर्मिता का महत्व बताते हुए कहा कि संगीत में जो लोग लय लगाते हैं वह लौकिक दुनिया से अलग हो जाते हैं। संगीत व साहित्य देश, समाज व नागरिकों को योग्य व संस्कारवान बनाने का सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के जिला कार्यवाह डा. सीएस सिंह व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार समेत राकेश जायसवाल,डा. रविशंकर राव, डा. वीना गुप्ता,डा. सुमन मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष त्रिभुवन त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया।
संस्कार भारती के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार सिन्हा ने संस्कार भारती की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। दिनेश तिवारी भोजपुरिया, शिवांगी श्रीवास्तव, वंदना मद्धेशिया के गीत सराहे गए। माँ सरस्वती व भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। रीना राय ने सरस्वती वन्दना व आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने किया। ध्येय गीत,वन्देमातरम् का सामूहिक गान हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।