भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मध्यप्रदेश में है जहां शिव महाकाल रूप में विराजमान है। कहा गया है कि इनके दर्शन मात्र से सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं। लाखों भक्त महाकाल दरबार मे भारत के कोने कोने से पहुंचते हैं।
इसी दरबार को भव्यता दिया जा चुका है जिसे कॉरिडोर का रूप दिया गया, जो बन कर तैयार हो गया इसे महाकाल लोक का नाम दिया है। इसका अनावरण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जिसका सीधा प्रशारण भारत के कोने कोने में किया जा रहा था। भक्त घर बैठे ही इस दिन के साक्षी बने और महाकाल के दर्शन भी किये।
मंगलवार को सीधे बाबा धाम से महाकाल लोक को जोड़ा गया। विश्वनाथ मन्दिर चौक में शविधि ढंग से लोकार्पण के समय बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया मौजूद प्रबुद्ध जन व आये भक्तों ने लोकापर्ण के समय हाथ उठा कर महाकाल लोक को नमन किया ।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मेयर मृदुला जायसवाल समेत गणमान्य लोग व मौजूद सैकड़ों भक्तों ने लोकापर्ण को देखा। जाते समय लोगों ने कहा कि एक और अध्याय जुड़ गया है, प्रधानमंत्री जिस तरह से कार्य करते जा रहे हैं बाबा उनको लम्बी उम्र प्रदान करें।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मेयर मृदुला जायसवाल समेत गणमान्य लोग व मौजूद सैकड़ों भक्तों ने लोकापर्ण को देखा। जाते समय लोगों ने कहा कि एक और अध्याय जुड़ गया है, प्रधानमंत्री जिस तरह से कार्य करते जा रहे हैं बाबा उनको लम्बी उम्र प्रदान करें।