साउथ फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा हासन, आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अक्षरा हासन ने बॉलीवुड से लेकर कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है। 12 अक्तूबर 1991 में तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मी अक्षरा हासन, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की छोटी बेटी हैं। इनकी माता का नाम सारिका ठाकुर है। बता दें कि वह भी अक्षरा की ही तरह फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अक्षरा हासन अभिनेत्री के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर, अस्सिटेंट डायरेक्टर और बेहतरीन डांसर भी हैं।
क्या अक्षरा ने बदल लिया है धर्म?
यूं तो अक्षरा हासन का जन्म तमिल ब्रह्मण और महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ है, लेकिन अक्षरा खुद को नास्तिक बताती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह नास्तिक हैं, हालांकि, बौद्ध धर्म उन्हें आकर्षित करता है। जिसके बाद एक बार कमल हासन ने सोशल मीडिया पर ही अपनी बेटी अक्षरा से पूछ डाला कि क्या उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया है? इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर बदल भी लिया है तो भी उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है। अक्षरा ने अपने पिता के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं।’
वायरल हुई थीं अक्षरा हासन की प्राइवेट तस्वीरें
अक्षरा हासन उस समय अचानक सुर्खियों में आ गई थीं, जब उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। इस घटना की वजह से वह बहुत डर गई थीं, और काफी लंबे समय तक डिप्रेशन में रहने लगी थीं। बता दें कि जब अक्षरा की प्राइवेट फोटोज लीक हुई थीं, तब उनके एक्स बॉयफ्रेंड और रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी सवालों के घेरे में आ गए थे। निजी तस्वीरें लीक होने की बात खुद अक्षरा हासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया था। उन्होंने लिखा था, “मेरी कुछ निजी तस्वीरें लीक की गई हैं, यह किसने किया और क्यों, मुझे अभी भी नहीं पता चला है, लेकिन मैं समझती हूं कि किसी जवान लड़की को इस तरह अपने मनोरंजन के लिए पीड़ित करना दुर्भाग्य है। इस चीज ने मुझे अंदर से तोड़ दिया है, मैं असहाय हूं।”
वर्कफ्रन्ट की बात करें तो
फिल्मी परिवार से संबंध रखने के कारण अक्षरा हासन का शुरू से ही फिल्मों की तरफ खास रुझान रहा है। अक्षरा हासन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक के तौर पर की थी। उन्होंने राहुल ढोलकिया के साथ मिलकर लंबे समय तक सह निर्देशक के तौर पर काम किया था, इसके बाद उन्होंने ‘शमिताभ’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्म ‘शमिताभ’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षरा के साथ महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के लोकप्रिय अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वह फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ में नजर आई थीं। अक्षरा हासन अभी तक साउथ की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।