Search
Close this search box.

ताजा होंगी बिग बी के बचपन की यादें, जन्मदिन के लिए केबीसी टीम ने अरैल पर की शूटिंग

Share:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज पूरे अस्सी बरस के हुए। पूरी दुनिया भले ही उनके जन्मदिन का जश्न मनाएगी लेकिन इलाहाबादियों के लिए तो उनका हर सुख-दुख हमेशा से अपना रहा है। अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी पर यहां शहनाई गूंजी तो आराध्या के जन्मदिन पर मिठाइयां भी बांटी गईं। हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन का अस्थिकलश आया तो संगम तक पूरा शहर उमड़ा रहा। वैसे अबकी यह मौका इसलिए भी खास है क्योंकि बहुचर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ केबीसी के आज यानी 11 अक्तूबर के स्पेशल शो में एक बार फिर अमिताभ के बहाने इलाहाबाद पूरी दुनिया के नक्शे पर रेखांकित होगा।

वैसे केबीसी के शो पर प्रतिभागियों से बातचीत के दौरान अमिताभ जब-तब इलाहाबाद से जुड़ी स्मृतियों को ताजा करते रहे हैं। इलाहाबाद की हर दस्तक उनके चेहरे पर चमक लाती रही है। केबीसी के एक शो में नेता चौराहा, सोहबतियाबाग के गवर्नमेंट प्रेस कर्मचारी विजयेंद्र प्रताप सिंह से अमिताभ ने पूरी आत्मीयता से तमाम स्मृतियां साझा की थीं। इसी तरह केबीसी के एक अन्य शो में मेजा के उरुवा ब्लाक की उषा यादव से अमिताभ ने कहा था, आप मेरे जन्मस्थान से हैं, फिर तो प्रयागराज की आन बान शान आपके कंधों पर है।

 

केबीसी की टीम अमिताभ से जुड़ी ऐसी ही अनेक स्मृतियों को सहेजने के लिए बीते दिनों शहर में थी। जन्मदिन के खास मौके के लिए शूट की गई डाक्यूमेंट्री में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की चौथी कक्षा के छात्र ओम श्रीवास्तव ने अमिताभ के बचपन की भूमिका निभाई है। ओम के पिता और रंगनिर्देशक विनय श्रीवास्तव बोले, अरैल घाट पर नाव में बैठे अमिताभ के बचपन का दृश्य फिल्माया गया है। फिल्म यूनिट के सहयोगी रहे रंगकर्मी मनीष कपूर कहते हैं, टीम शूटिंग के लिए अरैल घाट के अतिरिक्त कटघर वाले घर और ब्वॉयज हाईस्कूल भी गई थी। उम्मीद है शो में प्रयागराज में बनी डाक्यूमेंट्री भी दिखे।

पंत जी ने नाम दिया था अमिताभ
क्लाइव रोड के ‘दस द्वार वाले बंगले’ में ही ग्यारह अक्तूबर की दोपहर तेजी ने बेटे को जन्म दिया, जिसे सुमित्रानंदन पंत ने नाम दिया, अमिताभ। अमित के स्कूल के दाखिले के समय बच्चन जी ने बच्चन नाम स्वीकार किया, फिर मुन्ना का नाम स्कूल में अमिताभ बच्चन लिखाया गया। उनकी शुरुआती पढ़ाई ब्यायज र्हाईस्कूल में हुई। इससे पहले लोकनाथ के प्राचीन गणेश मंदिर में अमिताभ और अजिताभ की पट्टी पूजा हुई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news