उत्तरी जिले के पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके के फराश खाना में दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं। इलाज के दौरान एक बच्ची सहित तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई है। जबकि अन्य 9 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दमकल विभाग के अनुसार, बीती देर शाम चार साल की खुशी का शव मलबे से बाहर निकाला गया था। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में 12.50 बजे एक व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया। जिसकी अभी पहचान नहीं हुई है। वहीं सुबह 4.45 बजे सर्च ऑपरेशन की टीम को एक महिला का शव मिला। जांच में मृतका की पहचान शबूता बैगम (65) के रूप में हुई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार रात पुरानी दिल्ली के फराश खाना इलाके में एक पुरानी जर्जर दो मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 09 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।
सूचना मिलते ही कमला मार्केट, हौज काजी थाना की पुलिस, दमकल कर्मी, एनडीआरएफ का दस्ता मौके पर पहुंच गया था। लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने मलबे से करीब पांच लोगों को बाहर निकालकर लोक नायक अस्पताल पहुंचा चुके थे। दमकल कर्मी और एनडीआरएफ के दस्ते ने मलबे में दबे चार और लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। दो से तीन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
मृत बच्ची की पहचान चार साल की खुशी के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान अमरा(45), निलोफर(50), मोहम्मद इमरान(40), सरकार बेगम(60), सुखवीर(34), अंकित(28), अशोक(40) और जिशान(30) के रूप में हुई है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम खोजी कुत्ते की मदद से मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटी हुई है।