Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री गुजरात की जनसभा में बोले- मुलायम सिंह का ‘जाना’ देश के लिए बड़ी क्षति

Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री आज भरूच के आमोद में 8200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, सांसद सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के साथ की। उन्होंने कहा कि आज सुबह मैं यहां आ रहा था तब एक दुखद खबर भी मिली। आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के साथ उनका विशेष संबंध रहा। जब हम दोनों मुख्यमंत्री के तौर पर मिला करते थे तो अपनत्व का भाव महसूस करते थे। मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरा उनसे खास रिश्ता था। मोदी ने 2014 में मुलायम सिंह से वार्तालाप का स्मरण करते हुए कहा कि 2014 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया, तो मैंने सभी विपक्षी नेताओं से बात की। इसी कड़ी में मुलायम सिंह ने मुझे अपनी सलाह के रूप में अपना आशीर्वाद दिया। वो आज भी भी मेरी अमानत है।

मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह की विशेषता थी वह घोर राजनीति विरोधी बातों के बीच भी सत्य कहने से हिचकते नहीं थे। उन्होंने 2019 में अंतिम सत्र में संसद में खड़े होकर कहा था- “मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं इसलिए मुझे पक्का विश्वास है कि वो फिर से चुनकर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news