Search
Close this search box.

महाराष्ट्र के नासिक बस हादसे में 12 लोगों की मौत, 28 जख्मी

Share:

नासिक हादसे में 12 यात्रियों की मौत 28 घायल, 3 की स्थिति चिंताजनक

महाराष्ट्र के नासिक जिले में नासिक-औरंगाबाद रोड पर स्थित होटल मिरची चौक पर शनिवार तड़के हुए भीषण बस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे 28 यात्री जख्मी हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सभी घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस आयुक्त और स्थानीय अधिकारी खुद मौके पर हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सभी घायलों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

नासिक के जिलाधिकारी गंगाधरन ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। 28 यात्री घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए सभी शवों की डीएनए जांच करवाई जाएगी।

पुलिस के अनुसार यवतमाल के चिंतामणी ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस मुंबई जा रही थी। धुलिया से मुंबई की ओर जा रहे एक ट्रक ने नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर स्थित मिरची होटल चौराहे पर इस बस को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई। आग की लपटों में घिरे 12 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।

नासिक के जिलाधिकारी गंगाधरन के अनुसार घायलों में अमित कुमार (34 वर्ष), सचिन जाधव (30 वर्ष), अश्विनी जाधव (26वर्ष ), अंबादास वाघमारे (43 वर्ष), राजू रघुनाथ जाधव (33 वर्ष), नीलेश प्रेम सिंह राठौर (30 वर्ष), भगवान श्रीपत मनोहर (65 वर्ष), संतोष राठौड़ (30 वर्ष), हंसराज बागुल (46 वर्ष), डॉ. गजकुमार बाबूलाल शाह (79 वर्ष), त्रिशिला शाह (75 वर्ष), भगवान लक्ष्मण भिसे (55 वर्ष), रिहाना पठान (45 वर्ष), ज्ञानदेव राठौड़ (38 वर्ष), निकिता राठौड़ (35 वर्ष), अजय देवगन (33 वर्ष), प्रभादेवी जाधव (55 वर्ष), गणेश वुल्फ (19 वर्ष), पूजा गायकवाड़ (27 वर्ष), आर्यन गायकवाड़ (8 वर्ष), इस्माइल शेख (45 वर्ष), जैनुबी पठान(60 वर्ष), पायल शिंदे (9 वर्ष), चेतन मधुकर (25 वर्ष), महादेव मारुति (26 वर्ष), मालू चव्हाण (22 वर्ष), अनिल चव्हाण (28 वर्ष) और दीपक शेंडे (40 वर्ष) शामिल हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news