राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कानपुर प्रान्त के 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक स्वर संगम घोष शिविर पंडित दीनदायल उपाध्याय सनातन धर्म इंटर कालेज आजाद नगर परिसर में संघ प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत प्रवास पर आ रहे हैं। उनके आगमन से पूर्व स्वागत के लिए स्वयंसेवक घोष शिविर स्थल के बाहर एवं अन्दर तथा नगर के विभिन्न चौराहों को रंगोली से सजाने में जुटे हुए हैं। शनिवार सुबह से स्वयंसेवक रंगोली बना रहे हैं। इसके लिए स्वयंसेवकों की कई टोलियां लगी हुई हैं।
प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम के मुताबिक सरसंघचालक मोहन भागवत का नगर आगमन से हो रहा है। वह 9 अक्टूबर को बाल्मीकि समाज द्वारा नानाराव पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में समाज को सम्बोधित करेंगे। शिविर के समापन के मौके पर 10 अक्टूबर को शिविर स्थल पर समाज को सम्बोधित करेंगे। सरसंघचालक के स्वागत में कहीं कोई कमी न रह जाए, इसका ध्यान रखने के लिए संघ के अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख खुद पूरी तैयारी का निरीक्षण पहले से कर रहे हैं। शनिवार सुबह से स्वयंसेवक पं.दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म इंटर कॉलेज आजाद नगर के आस-पास के चौराहों को रंगोली से सजाया जा रहा है। अपने अतिथि के स्वागत के लिए स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की रंगोली बनकर चौराहों को सजा रहे हैं।
संघ प्रमुख जिस मार्ग से वहां पहुंचेंगे, उसकी साफ-सफाई के लिए नगर निगम की भी लगी टीम हुई है। आगमन से पहले संघ प्रमुख के आगमन मार्ग में पूरी तरह से स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। यदि कहीं कोई चूक प्रशासन से हो गई तो अब तक चलाए गये अभियान पर पानी फिर जायेगा। नवाबगंज के आस-पास के सभी चौराहे, चिड़िया घर चौराहा, समेत अन्य चौराहों को स्वयंसेवक रंगोली बनाकर सजा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कानपुर प्रान्त के स्वर संगम घोष शिविर में 21 जिलों से 973 शिविरार्थी हैं 50 शिक्षक एवं 200 कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे हुए हैं। इस मौके पर कानपुर के प्रान्त संघचालक ज्ञानेंद्र सचान, शिविर कार्यवाह ओमकार अवस्थी, अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख जगदीश, क्षेत्र प्रचारक अनिल, सह शिविर कार्यवाह अजीत अग्रवाल, प्रान्त कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव, सह प्रांत कार्यवाह भवानी भीख तिवारी, प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी, सह प्रांत प्रचारक रमेश, सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रहलाद खंडेलवाल, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ.अनुपम, प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख गौरांग दीक्षित, सह प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख अमीर सिंह, शिविर मुख्य शिक्षक अविनाश, सह मुख्य शिक्षक मनोज उपस्थित रहे।