आदिपुरुष’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहा है। हर कोई फिल्म के निर्देशक ओम राउत, अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान की आलोचना कर रहा है। कोई फिल्म के वीएफएक्स का मजाक उड़ा रहा है तो कोई फिल्म में दिखाए गए दृश्यों पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ‘हैशटैग राम सेतु’ ट्रेंड होने लगा। जिसके बाद हर किसी के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर आक्षयु कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से क्या लेना-देना है। चलिए आपको बताते हैं…
दरअसल, ‘आदिपुरुष’ से पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दोनों ही फिल्में ‘रामायण’ से प्रेरित हैं। यही कारण है कि दोनों फिल्मों की तुलना की जा रही है। हालांकि, राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। वहीं, आदिपुरुष आधिकारिक तौर पर ‘रामायण’ पर आधारित है। ऐसे में जब ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत ने दोनों फिल्मों की तुलना पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब को घुमा दिया।
उन्होंने कहा, ‘रामायण हमारा इतिहास है, और भगवान राम का भक्त होने के नाते मैं बेहद खुश हूं। क्योंकि ‘राम सेतु’ के जरिए सबको समझ आ जाएगा कि जो कुछ भी हुआ वह काल्पनिक नहीं बल्कि सत्य था। युवा पीढ़ी को यह पता चल जाएगा करता है कि रामायण हमारा वास्तविक इतिहास है न कि एक पौराणिक कहानी।’ ओम राउत आगे कहते हैं, ‘मैंने अक्षय सर से भी कहा था कि मुझे गर्व मेहसूस हो रहा है कि वह यह फिल्म लेकर आ रहे हैं। क्योंकि यह हमारे इतिहास को साबित करती है। यह दर्शाती है कि हमारे पास हमारी राम जन्मभूमि, पंचवटी और रामसेतु है।’
आपको बता दें कि ‘रामसेतु’ इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ जैकलीन और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका नजर आने वाली हैं। दिवाली के दिन रिलीज हो रही इस फिल्म की बॉक्स आफिस पर भिड़ंत अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ के साथ होने वाली है।