Search
Close this search box.

अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा पर जारी की चेतावनी, आतंकी हमले का जताया डर

Share:

US asks its citizens to exercise increased caution while travelling to  India due to crime, terrorism: अमेरिका ने अपने नागरिकों से अपराध, आतंकवाद  के कारण भारत की यात्रा करते समय अधिक ...

अमेरिका ने भारत यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए अधिक सावधानी बरतने को कहा है। अमेरिका ने शुक्रवार को यह चेतावनी अपने नागरिकों को भारत में अपराध व आतंकवाद के मद्देनजर अधिक सावधानी बरतने को कहा है।

बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी नागरिकों से भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को जारी नए यात्रा परामर्श में भारत यात्रा परामर्श स्तर को घटाकर दो कर दिया है। यात्रा परामर्श पैमाने में एक से चार तक स्तर होते हैं। चार सबसे ऊंचा स्तर होता है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक दिन पहले एक अलग परामर्श जारी कर पाकिस्तान को तीसरे स्तर पर रखा था और अपने नागरिकों से आतंकवाद व सांप्रदायिक हिंसा के कारण इसके अशांत प्रांतों की यात्रा करने के बारे में पुनर्विचार करने के लिए कहा था।

भारत के संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वहां अपराध और आतंकवाद को देखते हुए ज्यादा सावधानी बरतें। परामर्श में कहा गया है कि आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह को छोड़कर) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें। बलात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक बताया गया है। पर्यटन स्थलों और अन्य स्थानों पर हिंसक अपराध, जैसे यौन हमले के मामले सामने आए हैं। परामर्श में कहा गया है कि आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं, पर्यटन स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों/शॉपिंग मॉल और सरकारी केंद्रों को निशाना बना सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news