कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के बाहर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन ट्रेस करने का दावा किया है। गोलीकांड के बाद फरार हुए आरोपितों को दबोचने के लिए पुलिस की दो टीम मुजफ्फरनगर और मेरठ रवाना हो चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोली लगने से घायल हुए युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बीती 4 अक्टूबर की देर रात पीठ बाजार निवासी आयुष के साथ प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित दुकान के बाहर अभिषेक निवासी मोदीपुरम मेरठ ने अपने साथियों के साथ पहले मारपीट की थी। उसके बाद उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित और उसके साथी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विवेक विहार निवासी एक युवती को पूर्व प्रेमी आयुष ने 50 हजार रुपये दिए थे। जिसे मांगने पर उसने अपने मौजूदा प्रेमी अभिषेक को जानकारी दी। जिसे लेकर दोनों में फोन पर कहासुनी हुई थी। फोन पर कहासुनी के बाद मंगलवार की देर रात अभिषेक ने प्रेमनगर आश्रम के पास आयुष को बुलाकर साथियों के साथ कार में डालने की कोशिश भी की थी। इसमें सफलता नहीं मिली तो आयुष के पेट में गोली मारी थी। आयुष के पिता निरुपम भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण, हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती आयुष की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि आरोपितों को ट्रेस करने में सफलता मिल गई है। मेरठ-मुजफ्फरनगर में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।