Search
Close this search box.

संजीव कपूर से जानिए सिन्धी मिठाई घीयर बनाने की विधि

Share:

Sanjeev Kapoor Shares An Easy Recipe Of Gheeyar, A Sindhi Sweet

घीयर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

संजीव कपूर की रेसिपी के अनुसार घीयर बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होती है-: 

  • 2 कप मैदा
  • 1 कप दही
  • ढाई कप पानी
  • डेढ़ कप चीनी
  • 2-3 छोटी इलायची
  • एक बड़ी चुटकी केसर
  • ऑरेंज फ़ूड कलर
  • तेल

जरूर पढ़ें: परवल की मिठाई बनाने का आसान तरीका

संजीव कपूर की घीयर रेसिपी

उपरोक्त सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद निम्न विधि से घीयर तैयार करें-: 

1. घीयर तैयार करने के लिए सबसे पहले मैदा में दही व डेढ़ कप पानी मिलाकर हाथ से गाढ़ा घोल तैयार करें।

2. अब इस मिश्रण को खमीर उठाने के लिए 6-8 घंटे तक रखकर छोड़ दें।

3. अब एक पैन में चीनी व एक कप पानी मिलाएं।

4. इस पैन में छोटी इलायची व केसर भी डाल दें, और चीनी के पिघलने और एक तार चाशनी तैयार होने तक मिश्रण को गर्म करें।

5. इस दौरान मैदा व दही के खमीर उठे मिश्रण में ऑरेंज फ़ूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

6. अब एक पैन में तेल भरकर गर्म करें। इसमें हम घीयर को शैलो फ्राई करेंगे।

6. इसके लिए गर्म तेल में घीयर का कटोरीनुमा साँचा रखें और उसमें घीयर का घोल कपड़े से जलेबी के घोल की तरह भरें।

7. घीयर को सुनहरा होने तक पकने दें।

8. पकने के बाद घीयर को तैयार की हुई चाशनी मे डालें।

9. बादाम, पिस्ता व चाँदी कवर से सजाकर गर्मा-गर्म सर्व करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news