Search
Close this search box.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने केरल बस हादसे पर जताया दुख

Share:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को केरल के पलक्कड़ में हुई बस दुर्घटना में जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा, “केरल के पलक्कड़ में एक दिल दहला देने वाली त्रासदी के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ, जहां हमने स्कूली बच्चों और अन्य लोगों की जान गंवाई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट संदेश में कहा, “केरल के पलक्कड़ में आज एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।”

केरल के पलक्कड़ में वडक्कनचेरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस में छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस के टकरा जाने से पांच छात्रों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news