Search
Close this search box.

New IPO: Electronics Mart India के आईपीओ में रिटेल निवेशकों का हिस्सा दोगुना भरा, कल होगा बंद

Share:

निवेश के लिए तैयार रखें पैसे, इस सप्ताह आ रहा है इस कंपनी का आईपीओ - Electronics  Mart India IPO Open on 4th October All you need to know about the issue

New IPO: EMI का आईपीओ 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है। इसका प्राइस बैंड 55 से 69 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू का लॉअ साइज 254 शेयरों का है। कम से कम एक लॉट के लिए निवेशकों 14,986 रुपये निवेश करने होंगे।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के बंद होने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर 2022 है, पर यह अपने अपने पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के बीते चार अक्तूबर को आए  आईपीओ को 6,25,00,000 शेयरों के मुकाबले 10,58,09,796 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पहले दो दिनों में रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) को 1.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को 1.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के हिस्से को इश्यू के पहले दिन 1.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू

EMI का आईपीओ 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है। इसका प्राइस बैंड 55 से 69 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू का लॉअ साइज 254 शेयरों का है। कम से कम एक लॉट के लिए निवेशकों 14,986 रुपये निवेश करने होंगे। कंपनी के अनुसार आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा। इसके अलावा फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।

वर्ष 1980 में शुरू हुआ था कारोबार

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का कारोबार वर्ष 1980 में हैदराबाद में बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की सहयोगी कंपनी के तौर पर हुआ। वर्ष 2021 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में  Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news