Search
Close this search box.

सुबह के नाश्ते में बनाएं ये फ्रूट सैंडविच रेसिपी, मिलेगा भरपूर पोषण

Share:

Hacks To Ensure Your Lunch Box Sandwiches Never Get Soggy! | Kidsstoppress

फ्रूट सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:

 

  • सेब कटा – 1
  • ब्रेड स्लाइस – 5
  • मलाई – 1 टी स्पून
  • कटा आम – 1
  • अंगूर – 8-10
  • अखरोट पाउडर
  • जैम – 1 टेबलस्पून

 

फ्रूट सैंडविच बनाने की विधि

  • पोषक तत्वों से भरपूर फ्रूट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को लेकर उसके सारे किनारों को काट लें।
  • अब चार तरह के जैम लें और उन्हें अलग-अलग बाउल में निकालकर रख लें।
  • अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उसके ऊपर चारों ओर मलाई लगा दें।
  • अब 4 ब्रेड स्लाइस लें और उन पर अलग-अलग चारों तरह के जैम लगा दें।
  • अब आम, सेब के टुकड़े कर लें।
  • अब सभी फलों को लें और हर जैम लगी ब्रेड पर अलग-अलग फलों के टुकड़े रख दें।
  • अब फल वाली एक ब्रेड लें और उसके ऊपर दो अन्य जैम और फल लगी ब्रेडों को रख दें।
  • ब्रेड स्लाइस को एक के ऊपर एक रखने के दौरान बीच में मलाई वाली ब्रेड को रखें।
  • इसके बाद सबसे आखिर यानी सबसे ऊपर बिना फल वाली ब्रेड स्लाइस को रख दें।
  • अब एक एल्यूमिनियम फॉइल लें और उसमें फ्रूट सैंडविच को लपेट दें।
  • इसके बाद सैंडविच को फ्रिज में आधा घंटे के लिए रख दें।
  • तय समय के बाद फ्रूट सैंडविच को फ्रिज में से निकाले और उसे बीच में से काटकर ब्रेकफास्ट के लिए सर्व करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news