राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर आयोजित लोक अदालत में वादों की सुनवाई हुई। जनपद न्यायालय गाजीपुर व वाह्य न्यायालय सैदपुर व मुहम्मदाबाद में आयोजित विशेष अदालत में वादकारी भी पहुंचे। वकीलों की मौजूदगी में वाद प्रस्तुत हुए और 30 निस्तारित किए, हालांकि कुछ वाद लंबित भी रह गए।
शुक्रवार को जिले के समस्त जनपदों में एनआई एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का सफलतापूर्वक संपन्न हुई। लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों, विद्वान अधिक्तागण एवं पक्षकारों ने वाद रखे। गाजीपुर में 30 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों ने कुल 9473 वादों का निस्तारण किया गया। पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती कामायनी दूबे ने लोकअदालत के आयोजन और उसकी कार्यशैली, मंशा की जानकारी दी। चार दिवसीय आयोजित विशेष लोक अदालत में शामिल न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिक्तागण, पक्षकारों, कर्मचारीगण तथा पुलिस एवं प्रशासन विभाग के सहयोग पर आभार जताया।