Search
Close this search box.

10 से 12 फरवरी तक होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, दस लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य

Share:

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस)-2023 का आयोजन लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को होगा। दस लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य के साथ जीआईएस प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए अहम होगी। सिंगापुर, फ्रांस, यूके. मॉरीशस ने समिट में पार्टनर कंट्री बनने का प्रस्ताव दिया है। वहीं एक दर्जन से अधिक देश इसमें पार्टनर बन सकते है। समिट के लिए करीब डेढ़ दर्जन देशों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। बृहस्पतिवार शाम आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने समिट की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि जीआईएस  नए भारत के नए उत्तर प्रदेश  की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी।

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी औद्योगिक निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन  के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन अभूतपूर्व होगा। उन्होंने कंट्री पाटर्नर बनाने के लिए नीदरलैंड, कनाडा, यूएसए, जापान, इजरायल, स्वीडन, थाईलैंड, फ्रांस और सिंगापुर के राजदूतों, उच्चायुक्तों से भी संवाद करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समिट प्रदेश की ब्रांडिंग का शानदार मंच होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में रोड शो के आयोजन में फिक्की और सीआईआई जैसे औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने रोड शो के लिए देशों और शहरों का चयन करते हुए विस्तृत रूट तय करने और समिट के प्रचार-प्रसार की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोड शो में सरकार के मंत्री प्रदेश के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में जाएंगे। दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे।

लैंड बैंक तैयार करें
मुख्यमंत्री ने समिट से पहले हम लैंड बैंक को और विस्तार देने के निर्देश दिए ताकि जो भी निवेशक आएं उन्हें निवेश के लिए भूमि की कोई समस्या न हो।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news