Search
Close this search box.

सावन में भगवान शिव को लगाएं आलू के हलवे का भोग, जानें रेसिपी

Share:

सावन के महीने भगवान शिव को चढ़ता है आलू के हलवे का प्रसाद || aloo ka halwa  recipe in hindi

  • आलू- 4 बड़े उबले हुए
  • देसी घी
  • चीनी- 1 कप
  • दूध- 1 कप
  • इलायची पाउडर-  ¼ चम्मच
  • बादाम- 4 बारीक कटे हुए
  • पिस्ता- 4 बारीक कटे हुए
  • काजू- 4 बारीक कटे हुए
  • केसर

 

आलू का हलवा बनाने की आसान रेसिपी:

 

  • आलू का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धो कर उबाल लें।
  • इसके बाद उबले हुए आलुओं को मैश या कद्दूकस कर लें।
  • अब एक नॉनस्टिक पैन लें और उसमें देसी घी डाल दें।
  • अब इसमें मैश किए हुए आलू डाल दें और अच्छी तरह से भून लें।
  • भूनते वक्त इसे चलाते रहें और इसके बाद चीनी डालें।
  • आप चाहें तो खांड या शक्कर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • इसमें चीनी डालने के बाद इसे और भूनें।
  • अब इसमें दूध डालें।
  • आप चाहें तो खोया भी डाल सकते हैं।
  • इसके साथ आप इलायची पाउडर और केसर डाल दें और अच्छे से चलाएं।
  • अब दूध को सूखने दें।
  • अब इसमें बादाम, पिस्ता और काजू डाल कर मिक्स करें।
  • आप चाहें तो दूध के साथ भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं।
  • आलू का हलवा खाने के लिए अब तैयार हो चुका है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news