Search
Close this search box.

इतिहास के पन्नों मेंः 30 सितंबर

Share:

फाइल फोटो

माता दुर्गा के लॉकेट से हुई थी `महाराज’ की पहचानः 30 सितंबर 2001 की दोपहर करीब 01 बजे। आसमान में घने काले बादल और रह-रहकर कड़क रही बिजली, मानो किसी अनहोनी को लेकर आगाह कर रही थी। तभी खबर फैली कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अगले कुछ घंटे के भीतर पता चला कि इस दुर्घटना में 10 सीटर वाले विमान में सवार सभी आठ लोगों की जान चली गई। विमान में सवार थे कांग्रेस के दिग्गज नेता और ग्वालियर के महाराज माधवराव सिंधिया।

सेसना एयरकिंग-90 विमान पर सवार होकर माधवराव सिंधिया सहित आठ लोगों ने दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर कानपुर के लिए उड़ान भरी थी। सिंधिया को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करना था। अचानक भैंसरोली के पास विमान क्रैश हो गया। जिसमें विमान में सवार सभी लोगों की जान चली गई। बुरी तरह से झुलसे शवों की पहचान मुश्किल थी लेकिन माधवराव सिंधिया की उनके गले के लॉकेट और जूतों से पहचान हुई। घटना की जांच में पता चला कि प्लेन में ब्लैक बॉक्स ही नहीं था। लिहाजा, विस्तृत जांच मुमकिन नहीं थी।

ग्वालियर राजघराने के उत्तराधिकारी और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया में तमाम संभावनाएं थीं लेकिन उनकी असमय मौत हो गई। उन्होंने लगातार 9 बार चुनावी जीत दर्ज की। राजीव गांधी मंत्रिमंडल के वे ऐसे नेता थे जिनका मंत्रालय कभी बदला नहीं गया।

अन्य अहम घटनाएंः

1837ः हिंदी व पंजाबी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार व स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रद्धाराम शर्मा का जन्म।

1898ः अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की स्थापना।

1914ः सुप्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार व कवि अल्ताफ हुसैन हाली का निधन।

1922ः मशहूर फिल्म निर्माता व निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी का जन्म।

1929ः मनुष्य को ले जाने योग्य पहले रॉकेट ने उड़ान भरी।

1962ः हिंदी फिल्मों के जाने-माने गायक शान का जन्म।

1967ः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मौद्रिक प्रणाली में सुधार किया।

1993ः महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भूकंप से 10 हजार से अधिक लोगों की मौत, लाखों बेघर।

2003ः विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीती।

2007ः पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ को दोबारा वर्दी में राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए 236 सांसद-विधायकों का त्यागपत्र।

2009ः प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चयन

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news