बालेश्वर जिले के खंतापडा स्थित झिंगा मछली प्रोसेसिंग युनिट में अमोनिया गैस रिसाव के कारण 25 मजदूर की हालत गंभीर हो गई है। इनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल खंतापडा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इनमें से कुछ मजदूरों को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस हादसे में किसी की मौत से इनकार किया है। उनका कहना है कि अधिक सांसों में अमोनिया गैस भर जाने के कारण इन मजदूरों की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।