Search
Close this search box.

क्या आपने खाए हैं दाल के दूल्हे की रेसिपी? जानें बनाने का तरीका

Share:

know how to cook dal ka dulha aka dal dhokli uttar pradesh recipe - क्या  आपने खाए हैं दाल के दूल्हे? सीखें कैसे बनती है उत्तर प्रदेश की ये पॉप्युलर  डिश

  • अरहर की दाल- आधा कप
  • आटा- आधा कप
  • नमक- एक चम्मच
  • हींग- चुटकीभर
  • हल्दी
  • घी
  • लहसुन- 6 से 7 कली कटा हुआ
  • प्याज- 1 कटा हुआ
  • कसूरी मेथी
  • धनिया की पत्ती
  • हरी मिर्च
  • नींबू

 

दाल का दूल्हे बनाने की आसान विधि:

 

  • सबसे पहले दाल को भिगाकर रख दें।
  • अब कुकर में नॉर्मल दाल की तरह हल्दी, नमक डालकर 4 से 5 सीटी लगा लें।
  • इस बीच आटे में थोड़ा नमक मिलाकर टाइट आटा गूंध लें।
  • इसमें थोड़ा घी भी डाल लें।
  • आटे को 10-15 मिनट के लिए रख दें।
  • इस आटे को कोई शेप दे लें।
  • इसको डम्बल शेप या जो भी शेप आप देना चाहें दे लें।
  • अब इन आटे के दूल्हों को दाल में डाल दें और बर्तन गैस पर चढ़ाकर मीडियम आंच पर पकने दें।
  • अब 10 मिनट बाद गैस बंद कर दें।
  • अब एक पैन में घी गरम करें।
  • इसमें जीरा, हींग, प्याज, लहसुन और कटी हरी मिर्च डालें।
  • जब प्याज अपना रंग बदल दे और लहसुन भुन जाए तो कसूरी मेथी डाल दें।
  • इस तड़के में दूल्हों सहित दाल डाल दें।
  • फाइनली इसमें घी का एक और तड़का दें।
  • अब एक चम्मच में घी गरम करें।
  • इसमें राई, साबुत लाल मिर्च और थोड़ी सी हींग डालें।
  • ये तड़का दाल के ऊपर से डाल दें।
  • अब आपका दाल के दूल्हे खाने के लिए तैयार है।

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news