पीएफआई के सक्रिय सदस्य और देश विरोधी कार्य में पकड़े गए आदमपुर के आलमपुरा निवासी मोहम्मद शाहिद और कच्चीबाग (जैतपुरा) निवासी रिजवान अहमद को मंगलवार को कमिश्नरेट पुलिस ने तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। वहीं इस मामले में एटीएस और कोतवाली पुलिस ने चंदुपुरा और अनार की बाग (कोयला बाजार) इलाके से पीएफआई के दो संदिग्ध सदस्यों को मंगलवार दोपहर पकड़ा।
माना जा रहा है कि दोनों आलमपुरा के मोहम्मद शाजिद के संपर्क में थे। पकड़े गए दोनों युवकों से एटीएस के अधिकारी और पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि देश विरोधी कार्य और टेरर फंडिंग के मामले में शामिल पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं और सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए 16 राज्यों में में एनआईए, एटीएस और ईडी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस अभियान में वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के आलमपुरा से मोहम्मद शाहिद और कच्ची बाग से रिजवान अहमद पकड़े गए हैं।
दोनों के पास से एटीएस ने एलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, मोबाइल और पीएफआई के गोपनीय बातों और सदस्यों के नाम का दस्तावेज बरामद किया था। इस मामले में मंगलवार को कमिश्नरेट पुलिस ने मो. शाहिद और रिजवान को पूछताछ के लिए न्यायालय के आदेश पर तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है। इधर, एटीएस और पुलिस दोबारा इसी मामले में आलमपुरा क्षेत्र के बगल में स्थित अनार की बाग और चंदुपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर दो अन्य युवकों को उढ़ाया है। हालांकि इस मामले में अभी एटीएस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।