विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के साथ खैबर पख्तूनख्वा में 20 अगस्त को सिख युवती के अपहरण और जबरन धर्मांतरण का मुद्दा गंभीरता से उठाया है।
विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को एक जवाब में इसकी जानकारी दी। इसमें जयशंकर ने कहा कि केंद्र ने भयावह और निंदनीय घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
जयशंकर ने आगे कहा कि भारत ने अपेक्षा जताई है कि पाकिस्तान सरकार ईमानदारी से मामले की जांच करेगी और इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पाकिस्तान से वहां अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों विशेषकर उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।