Search
Close this search box.

ब्रह्मपुत्र नद के किनारे वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने दिखाया अद्भुत एयर शो

Share:

Guwahati-Air Show

भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर मंगलवार की सुबह गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नद के किनारे लाचित घाट पर भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा प्रस्तुत एमके 132 विमानों का अद्भुत एयर शो आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया फेसबुक एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि एयर शो को देखकर मन मंत्रमुग्ध हो गया।

उन्होंने कहा है कि गुवाहाटी शहर में इस खूबसूरत आयोजन के लिए भारतीय वायुसेना का मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इस तरह के कार्यक्रम हमारे दिलों को असीमित देशभक्ति से प्रेरित करने में मदद करते हैं और हमें अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए हर क्षण समर्पित करने के लिए उत्साहित करते हैं।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी की धर्मपत्नी प्रेम मुखी, एयर मार्शल (ईस्टर्न एयर कमान) डीके पटनायक, प्रदेश के मुख्य सचिव पवन कुमार बोरठाकुर के साथ राज्य सरकार और रक्षा विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news