Search
Close this search box.

बवाल व आगजनी मामले में 35 नामजद सहित 250 अज्ञात उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज

Share:

औरैया : बवाल व आगजनी मामले में 35 नामजद सहित 250 अज्ञात उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज 

– एडीजी जोन कानपुर, मंडलायुक्त, आईजी परिक्षेत्र कानपुर ने जनपद पहुंचकर हालात का लिया जायजा, दोषियों को न बख्शने की कही बात

जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैसौली गांव में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने 35 नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराते हुए उपद्रवियों द्वारा दो सरकारी वाहनों में आगजनी व पुलिस कर्मियों को घायल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं बवाल के बाद अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन कानपुर, मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) परिक्षेत्र कानपुर ने औरैया में कैम्प करते हुए हालात सामान्य कराते हुए छात्र की मौत मामले में दोषी को कठोर कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है।

उल्लेखनीय है कि अछल्दा थाना क्षेत्र के कस्बा फफूंद रोड के आदर्श इंटर कॉलेज में वैशोली गांव निवासी राजू दोहरे का बेटा निखिल कुमार (15) 10वीं में पढ़ता था। बीती 7 सितंबर को सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्विनी सिंह ने छात्र निखिल को क्लास में टेस्ट लिया और एक शब्द की गलती पर बेरहमी से पिटाई कर दी। सैफई में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत को लेकर सोमवार की रात परिजनों के साथ भीड़ बेकाबू हो गई और सड़कों पर उतरकर पथराव व वाहनों में आगजानी करते हुए जमकर बवाल काटा।

उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए इलाके में एसपी चारू निगम के साथ भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। मंगलवार सुबह हालात का जायजा लेने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन कानपुर भानु भास्कर, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) परिक्षेत्र कानपुर प्रशांत कुमार ने औरैया में कैम्प करते हुए हालात सामान्य कराते हुए छात्र की मौत मामले में दोषी को कठोर कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है। एडीजी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हम पीड़ित परिवार के साथ संवेदना रखते हैं, लेकिन कानून को किसी के भी द्वारा हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए। दोषी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं, जल्द उसे दबोच लिया जाएगा। फिलहाल जनपद में हालात सामान्य हैं।

थानाध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

थानाध्यक्ष अछल्दा ललित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह हमराह पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि कुछ लोग निखिल पुत्र राजू के शव हो इंटर कॉलेज के समीप जबरन उतार कर जाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर उनकी टीम मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया। इससे पूर्व उनके द्वारा मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई। बताया कि उसी दौरान गले में नीली पट्टी बांधे हुए कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। यही नहीं उपद्रवियों द्वारा दिबियापुर एवं एरवाकटरा की सरकारी जीप में आगजनी कर दी तथा पथराव में कुछ अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के कुछ जवान भी इस पथराव में घायल हो गए। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया। थानाध्यक्ष के द्वारा 35 लोगों को नामजद करते हुए 250 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।

छात्र के पिता के साथ इन दर्ज हुआ नामजद मुकदमा

थानाध्यक्ष की तहरीर पर दर्ज कराए मुकदमे में 35 लोगों को नामजद किया गया है। आरोपितों में धीरेंद्र कबीर पुत्र सुरेश चंद्र निवासी बनारसीदास, प्रबल प्रताप निवासी बेला, वीरेंद्र गौतम पुत्र सुरेश चंद्र निवासी जसवंतपुर अयाना, पंजाब फर्नीचरवाला निवासी बिधूना, मुन्ना खान निवासी अजीतमल, प्रबल प्रताप राव निवासी असैनी दिबियापुर, अनिल पुत्र दयाराम निवासी बिधूना, शेखर निवासी फफूंद, लाल निवासी अजीतमल, चंदन निवासी कंचौसी, संजू गौतम पत्नी नरेश कुमार निवासी आदर्श नगर बिधूना, राजू दोहरे पुत्र सोबरन, संदीप पुत्र जवाहर, सनी उर्फ श्रेयांश पुत्र कुंवर सिंह, मोनू पुत्र धर्मपाल, प्रवीण कुमार पुत्र राम जी कन्हैया पुत्र खुशीलाल, पुताई पुत्र गौरीशंकर, बदन सिंह पुत्र ब्रजकिशोर शुघर पाल पुत्र कुंवर सिंह, अनुज पुत्र सत्यनारायण, राजकुमार पुत्र मेवाराम, रविंद्र पुत्र कालीचरण, नीलेश पुत्र शिवचरण, संदीप पुत्र जवाहरलाल, लाइक सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, बाबूराम पुत्र सोबरन सिंह निवासी बसौली अछल्दा, महेंद्र सिंह पुत्र छोटेलाल, अंकित पुत्र बादशाह, यशवंतराव पुत्र राजकुमार निवासी गुनौली अछल्दा, भारतीय संविधान बौद्ध संगठन के पदाधिकारी नागेंद्र सिंघल, संजय कुमार एवं नरेंद्र कुमार, मंडल को-ऑर्डिनेटर बौद्ध प्रिय गौतम, सोनू पुत्र जगजीवन राम मिश्रीपुर अछल्दा के अलावा 250 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने मुकदमे में मृतक छात्र के पिता राजू दोहरे को भी नामजद किया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news