Search
Close this search box.

मुकरबा चौक को जाम-मुक्त बनाने के लिये तीन नए अंडरपास का हो रहा निर्माण

Share:

मुकरबा चौक को जाम-मुक्त बनाने के लिये तीन नए अंडरपास का हो रहा निर्माण

दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक को जाम-मुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार द्वारा मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो तक के स्ट्रेच को जाममुक्त बनाने और यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन नए अंडरपास का निर्माण करवाया जाएगा।

मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 59.50 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहे इन अंडरपासों का शिलान्यास किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि पिछले सात सालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली में शानदार काम हुए है। वो न केवल सपने दिखाते है बल्कि उन्हें सच करके भी दिखाते है।

सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पीडब्ल्यूडी दिल्ली में शानदार काम कर रही है। उसी के तहत शालीमार बाग विधानसभा में इन तीनों अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह तीनो अंडरपास एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद रोजाना आउटर रिंग रोड व शालीमार बाग के बीच आवाजाही करने वाले हजारों वाहनों को जाम से निजात मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अंडरपास बनने से मुकरबा चौक और हैदरपुर बादली मेट्रो के आस-पास यातायात सुगम हो जाएगा और इससे प्रतिवर्ष 1.35 लाख किलो कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा साथ ही सालाना 58,000 लीटर ईधन की बचत भी होगी।

सिसोदिया ने बताया कि पहला अंडरपास हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-3 पर बनाया जाएगा। जिसका उपयोग पैदल यात्री व एनएमवी द्वारा बादली की ओर जाने के लिए किया जाएगा। 50 मीटर लम्बा दूसरा अंडरपास 9.6 मीटर चौड़ा व 6 मीटर ऊंचा होगा और इसका उपयोग बादली/आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहनों द्वारा शालीमार बाग की ओर जाने के लिए किया जाएगा।

वर्तमान में बादली या आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को मुकरबा चौक पर जाकर लूप का उपयोग करके शालीमार बाग की तरफ वापस आना पड़ता है लेकिन अंडरपास बनने के बाद वाहनों को लगभग 1.5 किमी कम दूरी तय करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि यहां बनने वाले तीसरे अंडरपास का उपयोग भविष्य में बनने वाले एलिवेटेड रोड के द्वारा संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से निकलने वाले वाहनों को आजादपुर की तरफ जाने के लिए उपयोगी होगा। इससे मुकरबा चौक पर लगने वाले जाम में कमी आएगी। साथ ही यहां मौजूदा सड़क के सुदृढ़ीकरण, पैदल यात्रियों के लिए फूटपाथ को बेहतर बनाने के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news