Search
Close this search box.

दर्दनाक हादसे में 10 की मौत: धमाके की आवाज और चीख-पुकार सुनते ही दौड़े लोग, तालाब में कूदकर 13 की बचाई जिंदगी

Share:

 

Lucknow Road Accident

लखनऊ के इटौंजा के गद्दीपुरवा गांव में सोमवार सुबह ट्रक से टक्कर के बाद श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटते ही चीख-पुकार मच गई। यह सुनते ही प्रधान, पूर्व प्रधान सहित गांव के 14 लोगों ने जान की परवाह किए बगैर तालाब में छलांग लगा दी और 13 लोगों को बाहर निकाला। गद्दीपुरवा गांव के लोगों के इस जज्बे की सभी सराहना कर रहे हैं। गांव के अशफाक के मुताबिक तेज धमाके की आवाज सुनते ही सभी सड़क से सटे तालाब की तरफ दौड़े। देखा कि तालाब में महिलाएं और बच्चे खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद वह अन्य ग्रामीणों के साथ पानी में उतरे और जो मिलता गया, उसे निकालते रहे। किनारे खड़े युवाओं ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया। शमशुद्दीन ने बताया कि तालाब की गहराई करीब 15 फीट है। जिस जगह ट्रॉली डूबी, वहां गहराई 10 फीट है।
Lucknow Road Accident

दो लोगों को बाहर निकालने के बाद एक बार तो उनकी हिम्मत जवाब दे गई। हालांकि, उन्होंने कुछ देर सांस ली और फिर तालाब में कूदकर एक और को बचा लिया। अशफाक व शमशुद्दीन के साथ कूदे राजू ने बताया कि तालाब के किनारे बबूल के पेड़ के कांटे होने से बचाव कार्य में दिक्कत आई।
हादसे का शिकार लोगों की जिंदगी बचाने वाले ग्रामीण

ट्रॉली उठाने की भी की कोशिश
पूर्व प्रधान जहूर के मुताबिक बचाव कार्य के दौरान पता चला कि ट्रॉली के नीचे कई दबे हैं। इस पर उन्होंने प्रधान राजकुमार, फरकान, महमुद्दीन, जहरूद्दीन, छोटा, सुखील, इसराइल, लईक, हशीब के साथ मिलकर ट्रॉली को उठाने की कोशिश की। हालांकि, गहरे पानी के चलते सफलता न मिली। इस बीच महोना चौकी प्रभारी दो सिपाही के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे।

Lucknow Road Accident

टीम वर्क ने बचाई कई की जिंदगी 
तालाब में उतरे 14 युवक जहां लोगों को पानी से निकाल रहे थे तो किनारे खड़े गांव के लोग उनके पेट से पानी निकालने का काम कर रहे थे। कुछ घायलों को खुली हवा में ले जाकर पंखा कर रहे थे। गद्दीपुरवा की महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। वे घायलों के लिए पानी व अन्य जरूरी सामान का इंतजाम कर रही थीं।
Lucknow Road Accident

आपको बता दें कि सीतापुर के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक के दौरान बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। सोमवार को लखनऊ के इटौंजा में हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे तालाब में पलट गई। इसमें 47 लोग सवार थे। इनमें से 10 की मौत हो गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news