Search
Close this search box.

एक झटके में थम गईं हंसती-खेलती दस जिंदगियां, हर तरफ सिसकियां और चीत्कार सुन कांप उठा कलेजा

Share:

Lucknow Road Accident

सीतापुर के अटरिया में मनौती का कोछा खिलाने उनई देवी मंदिर जाने के लिए लोग श्रद्धा व उत्साह के साथ रवाना हुए थे। कुछ देर बाद ऐसी मनहूस खबर आई कि गांव में हाहाकार मच गया। गांववालों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि हंसती-खेलती दस जिंदगियां एक झटके में थम जाएंगी। दो परिवारों की मां-बेटियों समेत आठ महिलाएं और दो बच्चियों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। हर तरफ सिसकियां और चीत्कार सुनाई दे रहा है। लोग एक-दूसरे को दिलासा तो दे रहे थे, लेकिन सभी के चेहरे पर मायूसी छाई थी। अटरिया थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी चुन्नीलाल मौर्य की पत्नी कोमल ने कोछा खिलाने की मनौती मानी थी। चूंकि कोछा महिलाओं को खिलाया जाता है, लिहाजा गांव की महिलाओं को आमंत्रित किया था।
Lucknow Road Accident

नवरात्र के पहले दिन चुन्नीलाल सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से 46 लोगों को लेकर इटौंजा थानाक्षेत्र स्थित उनई देवी मंदिर के लिए रवाना हुए। इनमें अधिकतर महिलाएं थीं। वे देवी गीत गाते हुए श्रद्धा व उत्साह के साथ जा रही थीं।

तालाब में रेस्क्यू करती एसडीआरएफ

लखनऊ के इटौंजा थानाक्षेत्र में कुम्हरावां मार्ग पर गद्दीपुरवा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। उस पर सवार सभी लोग डूब गए। इटौंजा पुलिस व एसडीआरएफ ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

Lucknow Road Accident
लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां आठ महिलाओं व दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। हादसे की खबर टिकौली पहुंचीं तो ग्रामीणों पर मानों वज्रपात हो गया।
Lucknow Road Accident
गांव का शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां का कोई सदस्य इस कार्यक्रम में न गया हो। टिकौली में चीत्कार और सिसकियों से सुनने वाले का कलेजा बैठ जा रहा था। किसी ने मां खो दी तो किसी ने पत्नी व बेटी। मरने वालों में एक-एक परिवार की दो मां-बेटी हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news