दिल्ली हाई कोर्ट आज पिछले दिनों सीवर के अंदर जहरीली गैस से दो लोगों की मौत के मामले पर सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी।
21 सितंबर को कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग से जवाब तलब किया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि जिस इलाके में सीवर में दो लोगों की मौत हुई थी वह इलाका डीडीए का है और जिस कर्मचारी की मौत हुई वो डीडीए था। इसलिए कर्मचारी को मुआवजा डीडीए को देना चाहिए। इसके पहले 12 सितंबर को कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था।