बाहरी उत्तरी जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जूते-चप्पल बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग एक-एक कर करीब 10 गाड़ियों को मौके भेजा गया। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी है। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल नरेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.35 बजे सूचना मिली कि नरेला औद्योगिक इलाके स्थित सी-358 फैक्टरी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, सुबह के वक्त जब आग लगी तो फैक्टरी में ज्यादा लोग नहीं थे। इसलिए समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।