पीजी कालेज के प्राचार्य डा. राघवेंद्र पाण्डेय से गुरूवार को छात्रनेताओ का प्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान प्राचार्य को पत्रक सौंपते हुए छात्रों से जुड़ी कई समस्याओं से अवगत कराया।
छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिससे प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन वेबसाइट की तकनीकी खामियों के कारण छात्र छात्राओं को काउंसलिंग कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तकनिकी खामियों के कारण कई छात्रों ने ऑनलाइन काउंसलिंग कराने से वंचित रह गए है, वहीं कई छात्रों ने शुल्क नहीं जमा किया है। उन्होने कहा कि कई विद्यालयों का रिजल्ट नहीं आने से स्थांनातरण प्रमाण पत्र मिलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र सत्या प्रजापति ने कहा कि कालेज प्रशासन की ओर से छात्रों के हित में फैसला लेना चाहिए। छात्र ऑनलाइन काउंसलिग कराने में परेशान है। सर्वर डाउन होने के कारण कांउसलिंग कराने सहित शुल्क जमा नहीं कर पा रहे है। छात्र नेताओं ने निर्धारित तिथि पर प्रवेश लेने से चुके छात्रों के लिए फिर से प्रवेश तिथि बढ़ाने के लिए अपील किया। इस दौरान रोहन यादव, आंचल गुप्ता, आर्यन कुशवाहा, सूर्य प्रकाश तिवारी, धनंजय कुशवाहा, अभिषेक यादव, जयशंकर कुमार, अजय कुमार, अनीष कुशवाहा, प्रिंस प्रजापति आदि मौजूद रहे।