Search
Close this search box.

बाहुबली अभय-खब्बू फिर आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

Share:

सपा के वर्तमान विधायक अभय सिंह व खब्बू तिवारी।

अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के दो बाहुबली नेताओं के बीच दशकों से चल रही अदावत एक बार फिर सामने आई है। सपा के वर्तमान विधायक अभय सिंह का आरोप है कि पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू के संबंध पूर्वांचल के कुख्यात धनंजय सिंह व पंजाब के गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से हैं। यह उनसे मिलकर मेरी हत्या कराने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मामले में उन्होंने 26 जनवरी को प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एसएसपी को शिकायती पत्र भी दिया था। कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें कुछ तस्वीरें मिली थीं। जो यह साबित कर रही थी कि कपिल पंडित, सचिन विश्नोई आदि, जो अब पुलिस की पकड़ में हैं, उस समय अयोध्या में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि एसआईटी गठित कर के मामले की जांच की जाए।

वहीं 11 माह बाद जेल से छूटकर बाहर आए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का कहना है कि सपा विधायक माफिया मुख्तार अंसारी का खास शूटर है।

पुलिस का शिकंजा अब उस पर कसने वाला है, इससे घबराकर वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहा हैं। कहा कि मुख्तार अंसारी जो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का कुख्यात माफिया है। वह उसका शूटर है और भिन्न-भिन्न मौकों पर उसके आपराधिक वारदात में शामिल रहा है। उसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, वह सिर्फ सुरक्षा प्राप्त करने के लिए हमारे ऊपर आरोप लगा रहा है।

कहा कि एक साल पहले मुख्तार अंसारी के शूटर व अभय सिंह के खास सहयोगी सुरेंद्र कालिया के ऊपर एक हमला होता है। वह कहता है कि हमारी हत्या का प्रयास हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि उसने सुरक्षा प्राप्त करने के लिए स्वयं के ऊपर हमला कराया था। हमले में अभय सिंह व उनका साला संदीप सिंह शामिल थे। इसकी जांच कृष्णानगर थाने लखनऊ में हो रही है।

कहा कि विधायक बनने के बाद अभय सिंह उसी सुरेंद्र कालिया से रेलवे की वसूली मंगाते हैं, जिसका मुकदमा बाराबंकी में दर्ज है। कहा कि यह विषय एनआईए व एटीएएस की जांच का है। उनका कहना है कि मुझे व मेरे परिवार को अभय सिंह व मुख्तार अंसारी के गिरोह से जान का खतरा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news