Search
Close this search box.

बाल कलाकार के रूप में शुरू कर दिया था अभिनय, परफेक्ट शॉट के लिए मां ने जड़ा था तमाचा

Share:

Tanuja

अपने दौर की प्रतिष्ठित अदाकाराओं में शुमार रहीं अभिनेत्री तनुजा मुखर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। तनुजा का आज की तारीख में एक परिचय यह भी है कि वह अभिनेत्री काजोल की मां हैं। वैसे, तनुजा खुद एक फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती थीं, लिहाजा उनका हीरोइन बनना तो तय था। बता दें कि तनुजा की मां शोभना समर्थ खुद भी एक अभिनेत्री थीं और उनके पिता प्रोड्यूसर कुमारसेन समर्थ थे। तो वहीं तनुजा ने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की। तनुजा मुखर्जी ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिए थे। इसके पीछे भी एक कहानी है। आइए जानते हैं।
मां तनुजा के साथ काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वो अपनी काबिलियत के लिए जानी जाती हैं और उनका चुलबुलापन फिल्मों में दिखता था। बता दें कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर 1943 को हुआ। तनुजा अपने जमाने की फायरब्रांड एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी हैं। तनुजा चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की हैं। तनुजा ने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में एंट्री ली थी। वह अपनी बहन नूतन की फिल्म ‘हमारी बेटी’ (1950) में नजर आई थीं।
तनुजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुजा को परिवार की माली हालत की वजह से बतौर एक्ट्रेस भी 16 साल की उम्र में ही डेब्यू करना पड़ा था। दरअसल, उस समय तनुजा स्वित्जरलैंड के सेंट जॉर्ज स्कूल में पढ़ती थीं। बता दें कि तनुजा की पढ़ाई पहले पंचघनी के सेंट जोसफ बोर्डिंग स्कूल में हुई थी और उसके बाद उन्हें उनकी मां ने इसलिए स्वित्जरलैंड भेज दिया था, क्योंकि तनुजा को भाषाओं का बहुत शौक था। वहीं टाइगर पटौदी (मंसूर अली खान पटौदी) की बहन साबिहा पटौदी से तनुजा की दोस्ती हुई। हालांकि, तनुजा के घर की माली हालत ठीक नहीं रही और उन्हें घर वापस आना पड़ा। मां ने उन्हें कहा कि या तो वो इसका दुख मना सकती हैं या फिर हिंदी सिनेमा में काम कर सकती हैं और तनुजा ने हिंदी फिल्मों को चुनां। 16 साल की उम्र में 1960 में उनकी पहली फिल्म ‘छबीली’ रिलीज हुई। इसके बाद 1962 में ‘मेमदीदी’। तनुजा ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं। बता दें कि तनुजा का नाम बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में भी लिया जाता है।
तनुजा

तनुजा की डेब्यू फिल्म ‘छबीली’ के दौरान का उनका एक किस्सा काफी मशहूर है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में तनुजा को रोना था लेकिन वो बार-बार हंस रही थीं। तनुजा ने केदार शर्मा से कहा कि आज मेरा रोने का मूड नहीं है। इसी बात से नाराज होकर केदार शर्मा ने तनुजा को जोरदार तमाचा जड़ दिया। ये देखकर पूरी टीम सन्न रह गई। इस फिल्म के हीरो राज कपूर धीरे से बाहर निकल लिए और तनुजा ने आसमान सिर पर उठा लिया। वो रोते हुए केदार शर्मा की शिकायत करने मां शोभना के पास पहुंची। जब तनुजा ने पूरी बात बताई तो मां ने उल्टा तनुजा को एक और थप्पड़ जड़ दिया। क्योंकि वो तनुजा के व्यवहार से अच्छी तरह वाकिफ थीं। अब तनुजा का रो-रोकर बुरा हाल था। शोभना, तनुजा को वापस सेट पर लेकर गईं और केदार शर्मा से कहा कि अब ये रो रही है, शूटिंग शुरू कर दीजिए। इसके बाद तनुजा ने परफेक्ट शॉट दिया। बता दें कि केदार शर्मा उस समय के गुस्सैल निर्देशकों में से एक माने जाते थे। वो तनुजा से पहले कई सुपरस्टार को तमाचा जड़ चुके थे। खैर तनुजा को इस थप्पड़ ने ही बुलंदियों पर पहुंचाया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news