दक्षिण पूर्व रेलवे ने कुर्मी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के चलते विरोध के तीसरे दिन यानी गुरुवार को लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। खड़गपुर से टाटा और चांडिल से आसनसोल के लिए कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्यकुमार चौधरी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से चल रहे विरोध के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज ट्रेन रद्द कर दी है। अब तक कुल 18 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। इसके अलावा, कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं।
प्रदर्शनकारी रेलवे लाइन पर बैठकर विरोध कर रहे हैं। वे रेलवे लाइन से हटना नहीं चाहते। रेलवे और राज्य सरकार के अधिकारी वहां उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कुर्मी समुदाय के लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे विरोध जारी रखेंगे। नतीजतन, दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि कुर्मी-महतो समुदाय के लोग मंगलवार से अनुसूचित जनजाति में अपना नाम दर्ज कराने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार 50 घंटे के बाद भी ट्रेन अवरोध के कारण पुरुलिया में आवाजाही ठप है। दक्षिण पूर्व रेलवे के पुरुलिया-आद्रा रेलवे लाइन के तहत कुस्तौर रेलवे स्टेशन पर लगातार रेल जाम लगा हुआ है। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल की ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है।