शांतिनिकेतन के मोलडांगा में बच्चे की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था। लेकिन राज्य बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में पुलिस को क्लीन चिट दे दी है। राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सुदेशना रॉय ने दावा किया कि पुलिस की ओर से कोई लापरवाही नहीं की गई है।
शांतिनिकेतन में एक बच्चे हत्या के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति के बीच गुरुवार सुबह मृतक शिवम ठाकुर के परिजनों से मिलने बाल सुरक्षा आयोग को टीम पहुंची। बाल सुरक्षा आयोग की टीम ने शिवम के माता-पिता से बात की। शिवम के परिवार से बात करने के बाद सुदेशना रॉय ने कहा कि पुलिस की ओर से कोई लापरवाही नहीं की गई है। हम शोकाकुल परिवार के साथ हैं। शिवम के हत्यारों को जरूर सजा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को कम करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन तक लापता रहने के बाद शिवम का शव पड़ोसी की छत से बरामद किया गया था। उसके बाद से ही पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे थे।