Search
Close this search box.

दिनकर जयंती पर बेगूसराय में दो दिनों तक होगा विभिन्न कार्यक्रम

Share:

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 114 वी जयंती के अवसर पर उनके गृह जनपद बेगूसराय में 22 सितम्बर की रात से 24 सितम्बर तक कार्यक्रम चलता रहेगा।

प्रत्यक्ष गवाह द्वारा दिनकर जयंती की पूर्व संध्या पर बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में दिनकर जन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य प्रताप नारायण सिंह को दिनकर जन सम्मान, हास्य कवि और रिफाइनरी कर्मी वागीश आनंद एवं ओजस्वी कवयित्री आराधना सिंह अन्नू को दिनकर काव्य रत्न सम्मान तथा दो बाल कवि अदिति एवं राम किसुन को दिनकर बाल रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर कवि गोष्टी का भी आयोजन किया गया है।

23 सितम्बर को जिला प्रशासन द्वारा दिनकर भवन, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय, जीरोमाइल चौक, सिमरिया पंचायत भवन चौक एवं दिनकर आवास पर माल्यार्पण। इसके बाद दिनकर पुस्तकालय सिमरिया स्थित दिनकर स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक आर.के. झा, एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख रमाकांत पांडा, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विधायक राम रतन सिंह, कुंदन कुमार, सुरेन्द्र मेहता, सूर्यकांत पासवान एवं राजकुमार सिंह शामिल होंगे। यहां शाम में विराट कवि सम्मेलन होगा।

समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन में दिनकर जयंती समारोह समिति द्वारा डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में डॉ. सतीश कुमार राय को दिनकर राष्ट्रीय सम्मान एवं कवियत्री मुकुल लाल को दिनकर जनपदीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जीडी कॉलेज परिसर में हिंदी विभाग एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ”दिनकर के साहित्य में मिथकीय चेतना” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें पटना विश्वविद्यालय मानविकी संकाय के अध्यक्ष एवं हिंदी विभागाध्यक्ष तथा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष शामिल होंगे। आयोजन सचिव डॉ. अरमान आनंद ने बताया कि कार्यक्रम को फेसबुक पेज हिंदी विभाग गणेशदत्त महाविद्यालय एवं महाविद्यालय के यूट्यूब पर ऑनलाइन भी प्रसारित किया जाएगा।

24 सितम्बर को राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा जिला मुख्यालय में प्रांतीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय स्तर के भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जबकि, राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति द्वारा दिनकर पुस्तकालय सिमरिया में ”दिनकर और हमारा समय” पर राष्ट्रीय साहित्यिक संगोष्ठी होगा। जिसमें कोलकात्ता विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष जगदीश्वर चतुर्वेदी, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार राय, लालगंज कॉलेज वैशाली के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय पंकज, प्रभुनाथ महाविद्यालय छपरा के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार वरूण एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के व्याख्याता प्रो. जिआउर रहमान जाफरी शामिल होंगे।

इस अवसर पर स्मारिका ”समर शेष है…10” का विमोचन एवं राष्ट्रकवि दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। शाम में दिनकर जी के आवास पर अंजनी कुमार अंजान एवं वन्दना श्रीवास्तव की टीम द्वारा दिनकर की कविता का गायन का कार्यक्रम होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news