आठ जिलों के महाप्रबंधकों को जारी किए निर्देश
दिल्ली व पंजाब सरकार के बीच समझौता होने के बाद पंजाब रोडवेज की वोल्वो बसें अब दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाएंगी। इसके लिए उड़ानों के शेड्यूल के अनुसार टाइम टेबल तय कर दिया गया है।
शनिवार को पंजाब सरकार ने राज्य के आठ जिला महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अगले सप्ताह लिखित समझौता होने के बाद यह बस सेवा शुरू हो जाएगी। तब तक रोडवेज महाप्रबंधकों को हवाई अड्डे पर जाने वाली बसों की चेकिंग अथवा मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं।
पंजाब रोडवेज की बसों की लंबे समय से दिल्ली हवाई अड्डे पर एंट्री नहीं थी। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में भी यह मुद्दा काफी छाया रहा। अब दिल्ली व पंजाब में एक ही पार्टी की सरकार आने के बाद इस विवाद का समाधान हो गया है। पंजाब रोडवेज ने आईजीआई हवाई अड्डे तक बीस वोल्वो बसें शुरू करने का फैसला लिया है।
पंजाब रोडवेज तथा पीआरटीसी द्वारा इन बीस बसों को आठ जिलों से रवाना किया जाएगा। इनकी समय सारिणी पंजाब सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। पंजाब रोडवेज तथा पीआरटीसी की बसें जिस जगह यात्रियों को उतारेंगी, वहां से यात्री अपना सामान लेकर सीधे हवाई अड्डे के भीतर जा सकेंगे।