केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि देशभर में स्थापित 1 लाख 20 हजार 695 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र सभी के लिए समग्र स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य और कल्याण दोनों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में ‘अंत्योदय’ के मूल स्वरूप को क्रियान्वित करना ही सरकार का लक्ष्य है।